बुधवार, 25 सितंबर 2013

मेरा जबसे मैं सोचने समझाने लायक हुआ तभी से मानना है की १९४७ की रात को १२ बजे के बाद की सबसे बड़ी गलती थी पूरी व्यवस्था और व्यवस्था में बैठे लोगो को ज्यो का त्यों स्वीकार कर लेना | यदि ऐसा नहीं हुआ होता बल्कि जिन लोगो ने आजादी की लड़ाई में सब कुछ या कुछ खोया था उनमे से लोगो को व्यवस्था में लगा दिया गया होता तो देश इतना बर्बाद नहीं हुआ होता और न इतनी जल्दी इतना भ्रस्ताचार बढ़ा होता और न पुलिस ही अंग्रेजो वाली होती |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें