गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

परिचय

डा चंद्र प्रकाश राय ( डा सी पी राय) का जन्म 1955 में आजमगढ़ के मध्य ग्राम में हुआ था । आपने एम ए ( राजनीति शास्त्र ),   एल एल बी,   स्नातकोत्तर डिप्लोमा ( समूह संचार ),   एम एड ,  पी एच डी ( राजनीति शास्त्र) , पी एच डी ( शिक्षा शास्त्र ) किया है । आप आगरा के बी आर अम्बेडकर विश्वविद्यालय में अध्यापक रहे है । छात्र जीवन से ही आप के लेख पत्र पत्रिकाओं में छपते रहे है । आप की एक शोध पुस्तक " संसद और विपक्ष " को संसदीय पुस्तक पुरस्कार मिल चुका है ।आप की " इतिहास के आईने में डा लोहिया" , "समाजवाद का क ख ग," तथा काव्य संग्रह " यथार्थ के आसपास " नमक पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है । 
आप समाजवादी पार्टी के संस्थापक महामंत्री रहे है और उत्तर प्रदेश सरकार में दो बार राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त रहा है तो तीन बार इस दर्ज को ठुकरा कर भी चर्चा में रहे है । 
आप का विश्वास है की समाज और देश की विसंगतियों से कलम तथा कर्म से जूझना हर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी है । कलम को हथियार बना कर लड़ते रहना होगा । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें