शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

सवाल किसान का

किसी दुकांन , मिल , फैक्टरी ,माल मे आग लग जाये या चोरी हो जाये तो उसकी असली कीमत से ज्यादा इन्श्योरेन्स से मिल जाता है
पर किसी किसान की फसल आवारा पशु खा जाये ,बाढ आ जाये , सूखा पड जाये , आग लग जाये तो उसके हाथ क्या लगता है ?
की अगली फसल तक उसे भूखा ही रहना होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें