शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

16 मई 2014 में भागा नही और जो बोला सच निकला

# कितने लोगो को याद है की जिस दिन पिछले लोकसभा का परिणाम घोसित हो रहा था और मैं भाग नही बल्कि लगातार 13 घण्टे तक मुकाबला करता रहा उस मैंने लाइव कार्यक्रम में टीवी पर क्या कहा था ?

याद दिला देता हूँ ----

1- ये राजनीती शास्त्र के विद्यार्थी के रूप में देश को बता रहा हूँ न की किसी दल के नेता के रूप में कि अगर अहंकार अहमदाबाद से दिल्ली आ रहा है तो --देश अब तक का असफलतं और अयोग्यतम प्रधानंमंत्री देखने जा रहा है ।

2- ये सरकार महंगाई कम नहीं कर पायेगी बल्कि बढ़ेगी क्योकि सारे मुनाफाखोर , जमाखोर और मिलावटखोर इनके कार्यकर्ता है और शाखा में जाते है तो सरकार उन पर लगाम नहीं लगा पायेगी बल्कि उनका फायदा देखेगी ---
इनके सामने दूसरी दिक्कत ये होगी की ये जिन लोगो ने इनके चुनाव पर हजारो करोड़ खर्च किया उनका हित देखे या जिस जनता ने वोट दिया उनका ?

3-- विदेश नीति इनके लिए अज्ञानता की चीज है क्योकि इनकी सोच वैसी नहीं है । ये तो हजारो साल पहले की सोचते रहते है जबकि जरूरत काफी आगे देखने की है ।

जिन्होंने सुना हो वो क्या कहते है आज और जिन्होंने नहीं सुना वो आज इन बातो पर क्या कहेंगे ।

मैं किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं कर रहा हूँ बस यूँ ही उस दिन की याद दिला रहा हूँ ।
यूँ ही ।
# Indian politics

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें