शुक्रवार, 11 अक्तूबर 2024

जयपुर कानक्लेव

#जिन्दगी_के_झरोखे_से

 मैं जयपुर गया था #etv के कन्क्लेव मे हिस्सा लेने #समाजवादी पार्टी की तरफ से ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी ने किया था तो उद्घाटन उस वक्त विदेश मंत्री और मेरे मित्र सलमान खुर्शीद ने और केन्दीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहमान जी , मोहसिना किदवई, शिया धर्म गुरु क्ल्वे जव्वाद , पूर्व मंत्री शाहनवाज ,  लालू जी की पार्टी से पूर्व मंत्री फातमी जी , साम्यवादी पार्टी से मेरे मित्र अतुल अनजान ,  पुरी की शंकराचार्य , केन्द्रीय मुख्य सूचना आयुक्त पूर्व आई ए एस हबिबुल्ला सहित सभी बडी पार्टियो के बड़े नेता आये (एक मैं ही साधारण कार्यकर्ता था जिसे सीधे etv ने बुलाया था )
विषय था -माइनोरिटि के समक्ष चुनौतिया ।
कार्यक्रम कई उर्दू वाले देशो मे सीधा प्रसारित हुआ था पूरे समय ।
मुझे याद है की उस दिन कार्यक्रम से एक दिन पहले रात 9 बजे तक तीन बार और फिर कार्यक्रम वाले दिन सुबह ही मुलायम सिंह यादव जी का फ़ोन आया की कौन कौन और है इस कार्यक्रम मे ? जब मैने आधिकतर नाम बता दिये तो बोले आप क्या बोलेंगे कुछ तैयार किया है ? मैने कहा की सब आयोग की रिपोर्ट और बहुत कुछ पढ कर आया हूँ पर यदि बाकी लोग मुद्दे पर बोलेंगे तो मैं केवल मुद्दे पर बोलूंगा जो मेरी आदत है पर यदि लोग राजनीती करेंगे तो मेरा भी जवाब पहले राजनीतिक ही होगा और फिर मुद्दा भी । वो हर फ़ोन पर कोई एक नई बात याद दिलाते और मैं आश्वस्त करता की आप चिंता मत करो कल खुद सुन लेना, मैं इनमे से किसी से भी 19 साबित नही हाऊँगा ।
और हुआ भी वही की पहले सलमान खुर्शीद ने  उद्घाटन भाषण किया फिर राजनाथ सिंह ने भी व्यस्तता बता उनके तुरंत बाद भाषण किया कि जाना है और उन दोनो के बाद ही मुझे बुला लिया गया फिर जो मेरा तरीका है वही किया हाल की तालियो के बीच ।
मुलायम सिंह यादव बैठे रहे अपने लखनऊ मे टीवी के सामने मेरा भाषण हो जाने तक ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें