बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

रस्सियों से बंधे पशु और धागों तथा अंधविश्वासों से बंधे मनुष्य में अंतर ही क्या है ?

गांय भैंस बैल ही नही हाथी भी ऐसी रस्सी से बांध दिया जाता है को वो थोड़ी सी कोशिश से तोड़ सकते है
वही रस्सी पकड़ कर पालने वाले का छोटा बच्चा भी किधर भी घुमा लाता है
ऐसे ही इंसानों में भी तमाम स्त्री पुरुष युवा और बच्चे भी बांध दिए गए है रंग बिरंगी रस्सियों से हाथो में और गर्दनों में और उसके गुलाम बना दिए है । बच्चो को छोड़ दे तो बाकी सब तोड़ सकते है इस अंधविश्वास की रस्सियों को पर
ऐसी अज्ञात भय और लालच के शिकार है बड़ी संख्या में लोग सभी धर्मो के
और जानवर पालने वाले के बचे की तरह ये भी हांके जाते रहते है किधर भी इन अंधविश्वास की रस्सियों और मान्यताओं के सहारे तमाम कमजोर पाखंडी अज्ञानियो द्वारा ।
पता नही कब मुक्त होगा मनुष्य इन सबसे ।
#मैं_भी_सोचूँ_तू_भी_सोच

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें