गुरुवार, 3 अगस्त 2023

#उनके_राम और #हमारे_राम ---

 #उनके_राम और #हमारे_राम ---

हमारे राम तो पूरी दुनिया के कण कण मे व्याप्त है सर्वव्यापी है
उनके राम बस जमीन के एक छोटे से टुकडे मे है
हमारे राम तो मर्यादित है
उनके राम उनको सब मर्यादाए भंग करने देते है
हमारे राम तो पत्नी के लिए समर्पित है ,उनके राम ने उन्हे क्या सिखाया वो ही जाने , हमारे राम समाज की चिंता करते है और एक भी इन्सांन के उंगली उठा देने पर अपनी प्राणौ से प्रिय पत्नी को भी कष्ट के लिए छोड देते है ,उनके राम ने उनको सिखाया कि एक क्या सारी जनता की ही कोई परवाह नही ,हमारे राम सीता के हरण पर सोने की लंका जला कर राख कर देते है पर उनके राम ने उन्हे सिखाया की रोज सीताओ के अपरण , बलत्कार और हत्या से आंखे मूदे सोने से खेलने मे व्यस्त रहो साथियो साथ , हमारे राम समाज द्वारा सतायी अहिल्या को भी सम्मान दे सबके बराबर कर देते है तो शबरी और केवट को भी बराबर का दर्जा देते है,उनके राम ने उनको सिखाया की केवल कुछ बड़ो को ही अपना मानो है और उन्ही के लिए समर्पित रहो ,हमारे राम गरीब गुरबा आदिवासियो को योद्धा बना देते है और उनकी रक्षा करते है ,उनके राम ने सिखाया की गरीबो के बच्चो को रोज शहीद होने दो है
,हमारे राम असम्भव पुल का निर्माण कर देते है समुद्र मे तो उनके राम की शिक्षा से रोज पुल गिर जाते है और मरने देते है उसके नीचे अपनो को , हमारे राम समुद्र को रास्ता देने को मजबूर कर देते है तो उनके राम की शिक्षा का असर है की वो दुश्मन के लिए अपनी जमीन पर रास्ता छोड देते है ,हमारे राम गरीबो को साथ लेकर एक शक्तिशाली साम्राज्य खत्म कर देते है तो उनके राम उन्हे एक शक्तिशाली के सामने याचना करने देते है ,हमारे राम साम्राज्य जीत भी लेते है तो एक जगह वही के सुग्रीव और दूसरी जगह विभीषण को सौंप देते है तो उनके राम ने उनको सिखाया की लोगो के राज हड़पने की फिराक मे रहो , हमारे राम पिता के कहने पर राज छोड देते है तो उनके राम की शिक्षा है की अपने बडो को ही बनवास दे दो , हमारे राम अवतार होकर भी पूरे समय मनुष्य बने रहने की जद्दो-जहद करते दीखते है तो उनके राम की शिक्षा का असर की वो पूरे समय खुद को ईश्वर सिद्ध करने मे परेशान है ,हमारे राम शिव को देव मांन आशीर्वाद लेते है तो उनके राम की सीख की खुद की ईश्वर मांन ईश्वर को गढने की कोशिश मे लगे रहो , हमारे राम समाज को मर्यादित बनने का सदेश देते जीवन गुजार देते है तो उनके राम उन्हे सारी मर्यादा तार तार करने की शिक्षा देते है ।
हमारे राम ने तो उत्तर से दक्षिण को जोड़ कर एक कर दिया ,उनके राम की शिक्षा है की सब तोड दो ।हमारे राम ज्ञान को महत्वपूर्ण मानते थे इसलिए वो किसी भी विद्वान से लेने को तैयार थे चाहे वो विश्वामित्र हो या फिर दुशमन रावण ही पर उनके राम उनको ज्ञान से घृणा सिखाते है और विरोधी को दुश्मन बताते है ,हमारे राम एकांगी है उनके राम का वही बतायेंगे ।
हमे तो हमारे राम पसंद है जो ब्रह्मांड मे व्याप्त है उनको हमारा बने रहने दो कुछ गज जमीन मे रहने वाले राम को तुम अपने पास रखो ।
(अभी इतना ही विस्तार से बाद मे )
इति राम कथा संपन्नम ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें