बुधवार, 11 जून 2025

जिंदगी के झरोखे से

करीब 28 साल पहले मैं पार्टी का प्रदेश महामंत्री और प्रवक्ता दोनो था 
उस समय पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुयी थी नैनीताल में ।
उसी समय की याद -- नेता जी के साथ ।
फ़िल्मकार मुजफ्फर अली के वहां के बंगले का स्वागत और भोज तथा वह शाम भी नहीं भूली जा सकती है।

अब जो उस समय पैदा नही हुए थे वो पूछते है आप कौन ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें