#जिन्दगी_के_झरोखे_से
#जनता_दल के नेता और #प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार #विश्वनाथ_प्रताप_सिंह से उस दौर मे मुलाकाते भी खूब होती थी और कई सभाओ मे साथ रहने और भाषण देने का मौका मिला ।
पहली फोटो जनता दल की अलीगढ की सभा का जिसमे विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ चौ #अजीत_सिंह #रामविलास_पासवान और हमारा भाषण भी हुआ ,दूसरी मे विश्वनाथ प्रताप सिंह के घर मे उनसे आगे के मुद्दो पर चर्चा करते हुये और ऐसे ही इटावा , मथुरा ,फतेहपुर और इलाहबाद तथा दिल्ली के वोट क्लब पर भी रैलियो मे साथ होने का मौका मिला ।
कुछ चित्र यहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें